दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये जंतर-मंतर पर जुटाई भीड़, आरोप पत्र में हुआ खुलासा - आरोप पत्र में खुलासा

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से एक समुदाय खिलाफ नारेबाजी के मामले में अहम खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जंतर-मंतर पर लोगों की भीड़ जुटाई गई थी.

chargesheet revealed
chargesheet revealed

By

Published : Oct 26, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:जंतर-मंतर पर हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि आधा दर्जन आरोपियों ने व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर ग्रुप बना रखे थे. इसके जरिये जंतर-मंतर कार्यक्रम का प्रचार किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा भीड़ वहां पर पहुंचे. नारेबाजी करने वाला मुख्य आरोपी उत्तम उपाध्याय है. यह जानकारी आरोप पत्र में कनॉट प्लेस पुलिस द्वारा दी गई है. इस मामले में सात आरोपी जमानत पर हैं, जबकि दो आरोपी जेल में हैं. इस मामले में कुल 18 गवाह बनाये गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बीते आठ अगस्त को जंतर-मंतर पर हुई नारेबाजी में नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इसमें बताया गया है कि आरोपियों ने कार्यक्रम से पूर्व 11 जुलाई को कनॉट प्लेस स्थित आर्य समाज मंदिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें अश्वनी उपाध्याय और प्रीत सिंह मुख्य आयोजक थे. उन्होंने 30 जुलाई और चार अगस्त को आठ अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी. लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम के लिए मना कर दिया था. इसके बावजूद आरोपियों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज के जरिये इस कार्यक्रम का प्रचार किया.

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये जंतर-मंतर पर जुटाई भीड़.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: विरोध की अनुमति है या नहीं, अदालत इस पर विचार करेगा

इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग सुबह नौ बजे से पार्क होटल के पास एकत्रित होने लगे थे. दस बजे तक वहां बड़ी संख्या लोग एकत्रित हो चुके थे. अधिकांश ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. आरोप पत्र में बताया गया है कि पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे. स्टेज से अश्विनी उपाध्याय, प्रीत सिंह एवं अन्य आयोजकों ने लोगों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा फेसबुक पर कार्यक्रम को लाइव करें, ताकि उनका संदेश लोगों तक पहुंच सके. कुछ देर बाद वहां पर एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी होने लगी. वहां मौजूद चैनल ने इस नारेबाजी को अपने कैमरे में कैद किया. ऐसे पत्रकारों को भी आरोप पत्र में गवाह बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर भड़काऊ भाषण के आरोपी सुशील तिवारी की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

आरोप पत्र में बताया गया है कि भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया है कि यति नरसिंहानंद को वह 15 साल से जानता है. अश्वनी को चार साल से, प्रीत सिंह को तीन महीने से, दीपक सिंह को चार साल से, विनोद को तीन साल से, दीपक कुमार को चार साल से और उत्तम उपाध्याय को दो महीने से जानता है. वहीं विनीत और सुशील को वह नहीं जानता. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह 100 से 125 लोगों को लेकर जंतर-मंतर पर पहुंचा था. सुशील तिवारी ने पुलिस को बताया है कि वह हिंदू संगठन के कई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ है. उसे सोशल मीडिया से पता चला था कि अश्वनी और प्रीत सिंह जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिए सात अगस्त को वह लखनऊ से चला था और आठ अगस्त को इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी: पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी पिंकी चौधरी को जमानत दी

उत्तम ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट है. वह स्टेशनरी की दुकान चलाता है और बीते सात साल से बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. उसने खुलासा किया है कि वीडियो में वह नारे लगा रहा है. लेकिन उसके साथ जो नारेबाजी कर रहे हैं उन लोगों को वह नहीं जानता है. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन जंतर-मंतर पर साबित करने के लिए उनकी मोबाइल डिटेल भी आरोप पत्र में लगाई है. इसके अलावा न्यूज़ चैनल के दस्तावेज भी लागये गए हैं जिसमें इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित किया गया है.

ये भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण मामला : HC दिल्ली ने जंतर मंतर कार्यक्रम के आयोजक को दी जमानत

इस मामले में कौन-कौन हैं आरोपीः-

आरोपी नंबर एक-अश्वनी उपाध्याय

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 11 अगस्त 2021

संगठन- यूनाइट इंडिया मूवमेंट

पेशा- सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता


आरोपी नंबर दो-प्रीत सिंह

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 24 सितंबर 2021

संगठन- सेव इंडिया फाउंडेशन


आरोपी नंबर तीन- दीपक सिंह

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 30 सितंबर 2021

संगठन- हिन्दू फ़ोर्स

पेशा- ग्राफ़िक डिजाइनर

व्हाट्सएप ग्रुप- हिन्दू फ़ोर्स


आरोपी नंबर चार- विनोद शर्मा

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 28 सितंबर 2021

संगठन- सुदर्शन वाहिनी

पेशा- प्रॉपर्टी डीलर

व्हाट्सएप ग्रुप- सुदर्शन वाहिनी


आरोपी नंबर पांच- विनीत बाजपेयी

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 1 अक्टूबर 2021

पेशा- प्राइवेट नौकरी

फेसबुक पेज- महाकाल टीम

आरोपी नंबर छह- दीपक कुमार

गिरफ्तारी 10 अगस्त 2021

जमानत 18 अगस्त 2021

संगठन- हिन्दू रक्षा दल

व्हाट्सएप ग्रुप- हिन्दू रक्षा दल

आरोपी नंबर सात- सुशील तिवारी

गिरफ्तारी 20 अगस्त 2021

जमानत- नहीं मिली

संगठन- हिन्दू आर्मी

पेशा- टैक्सी ऑन ट्रेवल

व्हाट्सएप ग्रुप- हिन्दू आर्मी


आरोपी नंबर आठ- उत्तम उपाध्याय

गिरफ्तारी 22 अगस्त 2021

जमानत- नहीं मिली

संगठन- बजरंग दल

पेशा- दुकानदार

व्हाट्सएप ग्रुप- भगवाधारी योद्धा


आरोपी नंबर नौ- भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी

गिरफ्तारी 31 अगस्त 2021

जमानत 30 सितंबर 2021

संगठन- हिन्दू रक्षा दल

पेशा- प्रॉपर्टी डीलर

व्हाट्सएप ग्रुप- हिन्दू रक्षा दल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 26, 2021, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details