पुलिसकर्मियों में कोरोना के 50 फीसदी मामले केवल एक थाने से, अधिकारियों में मची खलबली
राजधानी में कोरोना वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी लगातार आ रहे हैं. बीते 6 अप्रैल को पुलिस विभाग में पहला मामला कोरोना का सामने आया था. इसके बाद से अब तक 16 अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें से 8 मामले अकेले चांदनी महल थाने से है.
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण
By
Published : Apr 20, 2020, 6:13 PM IST
नई दिल्ली: पुलिसकर्मियों के बीच भी कोरोना वायरस फैलने के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली पुलिस के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि अब तक आए मामलों में 50 फीसदी अकेले चांदनी महल थाने से है. मध्य जिला का ये थाना कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक किए गए टेस्ट में यहां के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जबकि कई अन्य की रिपोर्ट आने वाली है.
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण
दिल्ली पुलिसकर्मी में मिला था कोरोना संक्रमण
जानकारी के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी लगातार आ रहे हैं. बीते 6 अप्रैल को पुलिस में पहला मामला कोरोना का सामने आया था. जिसमें ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई जीत सिंह को कोरोना हुआ था. अस्पताल से उपचार पाने के बाद वो ठीक हो चुका है. इसके बाद से अब तक 16 अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें से 8 मामले अकेले चांदनी महल थाने से हैं. जबकि दो मामले नबी करीम थाने के हैं.
जमात के लोगों को कराया था रेस्क्यू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यहां पर तबलीगी जमात के 102 लोगों को चांदनी महल थाने के पुलिसकर्मियों ने विभिन्न मस्जिदों से बाहर निकाला था. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. इनमें से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही इस इलाके में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इलाके को सील किया गया. यहां पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई. इस जांच के दौरान पहले तीन पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वहीं उनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया गया था. अब कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई है. जिसमें पांच पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से इस थाने में 8 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस थाने के कई अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना भी बाकी है.
चिंता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस थाने में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी चिंतित हैं. यहां पर फिलहाल थाने के पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के चलते अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है. लेकिन अधिकारियों के लिए यहां तैनात पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण बढ़ना बेहद चिंता का विषय बन गया है. पुलिस अधिकारी अब इस क्षेत्र के लिए नई रणनीति तैयार करने को लेकर काम कर रहे हैं ताकि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.