नई दिल्ली:उत्तर रेलवे की राजधानी गाड़ियों में बहुत जल्दी यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं. कालका राजधानी एक्सप्रेस के 50 साल पूरे करने के मौके पर उत्तर रेलवे के चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि अगले साल तक गाड़ियों को अपग्रेड कर सीसीटीवी कैमरा इन्फोटेनमेंट और बायो वेक्यूम शौचालय जैसी आधुनिक सुविधाएं दे दी जाएंगी.
गोल्डन जुबली के मौके पर सिंह ने बताया कि 1969 में देश की पहली राजधानी शुरू की गई थी. राजधानी से बेहतर गाड़ियां होने के बावजूद आज भी लोग राजधानी गाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में इन गाड़ियों में सुधार के लगातार प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रोजेक्ट स्वर्ण के तहत राजधानी गाड़ियों को अपग्रेड किया गया है और इनमें बेहतर सीट, लाइट, दरवाजे, शौचालय आदि के इंतजाम किए गए थे. हालांकि अब इस अपग्रेड को और ऊपर के स्तर पर ले जाया जाएगा.