नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद (Handicrafts and Carpet Sector Skill Council) में साथ छात्रों में हैंडीक्राफ्ट (Handicraft) स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट हैंडबुक (Student Handbook) लॉन्च की है. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल 6 से 8वीं क्लास के छात्रों के लिए होगा. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल में प्रैक्टिकल पर जोर रहेगा. बता दें कि यह हैंडबुक दो मॉड्यूल कवर करेगा, जिसमें पेपर माचे और फैशन ज्वेलरी शामिल हैं.
अब तक 700 से अधिक स्कूलों ने मॉड्यूल पर काम करना शुरू किया
वहीं डॉ. विश्वजीत साह, डायरेक्टर ( स्किल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ) सीबीएसई (CBSE) ने कहा कि इसको लेकर अभी से 700 से अधिक स्कूलों ने इस मॉड्यूल पर काम करना शुरू कर दिया है.