दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड - एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यह काम करें

28 और 29 दिसंबर को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. परीक्षा 28 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगी. बाकी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा.

dfdf
dfd

By

Published : Dec 26, 2022, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBI) ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिस भी जारी किया है. नोटिस के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह सीबीएसई की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी 2022 परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली है, जो 14 जनवरी तक चलेगी. इस साल कुल 32.45 लाख ने सीटीईटी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है. बोर्ड ने 28 और 29 दिसंबर, 2022 को होने वाली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड सीबीएसई की वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं.

सीटीईटी परीक्षा 74 शहरों में 243 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 2,59,013 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. सीटीईटी की शेष अनुसूची शीघ्र ही प्रदान की जाएगी.

28 और 29 दिसंबर को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे

जिनका नहीं हुआ एडमिट कार्ड डाउनलोड वह पढ़ेंः सीबीएसई की मीडिया पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. जिनके एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी हो रही है वह ध्यान से डिटेल भरें. एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यह काम करेंःसीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. होमपेज पर दिख रहे सीटेट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्‍य डिटेल्‍स सबमिट करें. एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें. अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.

यह भी पढ़ेंः Year Ender 2022 : हिजाब विवाद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंजता रहा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details