नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में व्यापारियों के ऊपर पिछले 14 साल से सीलिंग की तलवार लटक रही है. जिसको देखते हुए अब कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मास्टर प्लान 2041 में आवश्यक संशोधन करते हुए दिल्ली के व्यापारियों के ऊपर से सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उसे हटाया जाए.
जिससे दिल्ली के व्यापार का सुनियोजित विकास हो सके और 14 वर्षों से दिल्ली के व्यापारी सीलिंग का डंक जो सह रहे हैं उसका इलाज हो सके. प्रवीन खंडेलवाल ने 18 सूत्रीय ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि इन सभी विषयों के समाधान हेतु 2041 के मास्टर प्लान में आवश्यक बदलाव किए जाएं.