दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैट ने मुंबई HC के फैसले का किया स्वागत, प्रवीन खंडेलवाल ने हरदीप पुरी से की मुलाकात

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने मास्टर प्लान 2041 में सुझावों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर सुझावों की एक लिस्ट सौंपी. वहीं दूसरी तरफ मुंबई हाई कोर्ट द्वारा चमत्कारी वस्तुओं और अलौकिक वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के ऊपर एक कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें अवैध घोषित कर दिया है, जिसका कैट ने स्वागत किया है.

cait welcomed mumbai high court decision on delhi ceiling
प्रवीन खंडेलवाल ने हरदीप पुरी से की मुलाकात

By

Published : Jan 6, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में व्यापारियों के ऊपर पिछले 14 साल से सीलिंग की तलवार लटक रही है. जिसको देखते हुए अब कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मास्टर प्लान 2041 में आवश्यक संशोधन करते हुए दिल्ली के व्यापारियों के ऊपर से सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उसे हटाया जाए.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिले प्रवीन खंडेलवाल

जिससे दिल्ली के व्यापार का सुनियोजित विकास हो सके और 14 वर्षों से दिल्ली के व्यापारी सीलिंग का डंक जो सह रहे हैं उसका इलाज हो सके. प्रवीन खंडेलवाल ने 18 सूत्रीय ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि इन सभी विषयों के समाधान हेतु 2041 के मास्टर प्लान में आवश्यक बदलाव किए जाएं.

मुंबई हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा टीवी चैनलों पर चमत्कारी और अलौकिक वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों को अवैध घोषित किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. इसे लेकर कैट की तरफ से प्रेस रिलीज जारी किया गया है. कहा कि मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा लिए गए इस फैसले का कैट स्वागत करता है. इस पूरे मामले पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल जल्द ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलेंगे और मांग रखेंगे कि इस पूरे मामले के ऊपर केंद्र सरकार एक नीति बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details