नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन CAIT ने आगामी 26 फरवरी को जीएसटी प्रणाली के वर्तमान स्वरूप के खिलाफ भारत बंद करने वाली है. इसे सफल बनाने के लिए देश भर के 40 हजार से ज्यादा छोटे बड़े व्यापारी संगठनों ने पूरी तरह से न सिर्फ अपना समर्थन दिया है बल्कि कमर कस ली है.
भारत बंद के मद्देनजर कैट ने तेज की तैयारियां नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कैट के राष्ट्रीय नेताओं ने विभिन्न राज्यों में तूफानी दौरों का कार्यक्रम भी बनाया है. कैट के द्वारा प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी गई है कि भारत व्यापार बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी कैट ने अपने अलग-अलग नेताओं को दी है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष B C भरतिया उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान में भारत व्यापार बंद को सुनिश्चित करेंगे. जबकि कैट के बाकी नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है.
कर से संबंधित सभी बुद्धिजीवियों से किया गया संपर्क
26 फरवरी को कैट द्वारा बुलाए गए भारत व्यापार बंद को सफल बनाने के लिए कैट ने बकायदा टैक्स प्रैक्टिशनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कर सलाहकार, कंपनी सेक्रेटरी, लघु उद्योग, पेट्रोल पंप मालिकों, डायरेक्ट सेलिंग, महिला संगठनों और अन्य अलग-अलग प्रकार के संगठन और सेक्टर्स के व्यापारियों से भी संपर्क साधा है. जीएसटी के सरलीकरण को लेकर शुरू किए गए भारत व्यापार बंद के अभियान को सफल बनाने के लिए कैट ने अपने प्रयास को और तेज कर दिया है. इस पूरे अभियान की अगुवाई राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल कर रहे हैं.