नई दिल्लीःकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली का सबसे बड़ा व्यापारी संगठन है. कैट ने लॉकडाउन को जारी रखने के परिदृश्य में देशभर में वस्तुओं की आपूर्ति को चुनौती बताया है.
कैट ने अमित शाह और पीयूष गोयल से की लॉकडाउन को लेकर अपील हालांकि कैट ने ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय के चलते आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. परिणाम देश भर में अभी तक कहीं पर भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में रुकावट नहीं आई है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आपूर्ति श्रृंखला को चालू रखने हेतु केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि संयुक्त कार्य बल का गठन करें, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ा प्रत्येक भागीदार का एक प्रतिनिधि तथा सरकार का वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो.
संयुक्त टास्क फोर्स को दैनिक आधार पर इससे ना सिर्फ डाटा मिल पाएगा, बल्कि व्यापारियों को आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने में जो कठिनाइयां सामने आ रही हैं, उनसे तुरंत निपटा जा सकेगा.
इसी क्रम में कैट ने आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने में केंद्र सरकार ओर राज्य सरकारों के द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही कैट ने गृहमंत्री और वाणिज्य मंत्री से अपील की है कि देशभर में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष दल का गठन किया जाए.