दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Degree Dikhao Campaign: सौरभ भारद्वाज ने डिग्री दिखाकर पूछा- प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर इतना रहस्य क्यों है?

आम आदमी पार्टी के डिग्री दिखाओ अभियान के तहत गुरुवार को AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी डिग्री सार्वजनिक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और उनकी डिग्री पर कई सवाल खड़े किए.

सौरभ भारद्वाज ने अपनी डिग्री सार्वजनिक की
सौरभ भारद्वाज ने अपनी डिग्री सार्वजनिक की

By

Published : Apr 13, 2023, 7:41 PM IST

सौरभ भारद्वाज ने अपनी डिग्री सार्वजनिक की

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के ‘डिग्री दिखाओ’ अभियान के तहत गुरुवार को वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी डिग्री सार्वजनिक की. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. इस दौरान उन्होंने प्रश्न किया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के आसपास इतना रहस्य क्यों बना हुआ है? मेरे फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों दोस्त हैं, जो मेरे साथ कॉलेज में पढ़े हैं. मेरे सीनियर और जूनियर है, मगर प्रधानमंत्री के ट्विटर पर ऐसा कोई दोस्त क्यों नहीं है? डिग्री तो दिखाने की चीज होती है. इसे कौन छिपाता है?

भारद्वाज ने अपने फेसबुक पेज के कुछ दोस्तों का भी जिक्र किया, जिन्होंने उनके साथ कॉलेज में पढ़ाई की है और आश्चर्य जताया कि ऐसा क्यों है कि आजतक कोई भी ऐसा एक आदमी सामने नहीं आया, जो यह कहे कि उसने गुजरात यूनिवर्सिटी से प्रधानमंत्री के साथ एंटायर पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है. इसी वजह से ज्यादा शंका होती है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रधानमंत्री के पास असली डिग्री ही नहीं है.

लॉ के छह सेमेस्टर की अलग-अलग छह मार्कशीट दिखाई:सौरभ ने अपनी लॉ के छह सेमेस्टर की अलग-अलग छह मार्कशीट दिखाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी डिग्री के बारे में कुछ पूछा जा रहा है, तो भाजपा इतना परेशान क्यों हो रही है? अगर केंद्रीय सूचना आयोग यह कहता है कि प्रधानमंत्री की डिग्री के सिलसिले में आरटीआई के तहत जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वो दे देने चाहिए तो इसके विरोध में गुजरात यूनिवर्सिटी क्यों गुजरात हाईकोर्ट चली गई. अब यह नौबत आ गई है कि दिल्ली के एलजी साहब कह रहे हैं कि डिग्री क्या होती है? डिग्री तो पैसे खर्च करने की रसीद होती है.

उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि क्या डिग्री ऐसी चीज है, जिसे छिपाया जाए और सूचना मांगने पर कोर्ट तक जाना पड़ जाए. फिर भी डिग्री नहीं दिखाई जाए. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने ‘डिग्री दिखाओ’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत ‘‘आप’’ के नेता एक-एक कर अपनी डिग्री दिखा रहे हैं.

सोशल मीडिया का उदाहरण दिया:भारद्वाज ने कहा कि आज लगभग हर आदमी का फेसबुक अकाउंट और ट्वीटर हैंडल है. प्रधानमंत्री के करोड़ों फालोअर्स हैं. मैं एक छोटा सा आदमी हूं. मेरे भी कुछ दोस्त हैं. उन्होंने अपने फेसबुक दोस्त मनीष कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि मनीष कोहली मेरे कॉलेज फ्रेंड हैं. मनीष कोहली और मेरे कॉलेज का नाम एक ही है. मेरे साथ पढ़े हैं तो मेरे फेसबुक पर भी दोस्त हैं. इसी तरह शिव शंकर दत्ता हैं. वर्तमान में ये एयरफोर्स में हैं. इन्होंने मेरे साथ इंजीनियरिंग की थी. मेरे फेसबुक पर ऐसे तमाम लोग हैं, जो मेरे साथ पढ़े हुए हैं. बहुत से लोगों ऐसे होंगे, जिनके साथ हजारों लोग पढ़े होंगे, मिले होंगे. लेकिन प्रधानमंत्री के साथ पढ़ा हुआ कोई आदमी नहीं मिलता है.

आजतक कोई नहीं आया जो ये कहे कि वो प्रधानमंत्री के साथ पढ़ा है. इसीलिए ज्यादा शंका होती है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रधानमंत्री के पास असली डिग्री ही नहीं है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री के लिए गए सभी निर्णयों से ऐसे संकेत मिलते हैं कि बिना जांचे-परखे निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि डिग्री दिखाने में किसी को कोई हर्ज नहीं होना चाहिए.मुझे नहीं समझ आ रहा है कि प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग डिग्री दिखाने से क्यों घबरा रहे हैं? उनको क्या डर है, जिसे छिपाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details