नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने पिछले एक महीने से अपनी पूरी जान झोंक दी है. हालांकि अब पांचों सीटों पर कुल 26 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला, यहां के कुल 2.42 लाख वोटर करेंगे.
क्या है चुनाव आयोग की तैयारी
मतदान प्रक्रिया के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने कुल 327 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं, जिनके लिए 385 पोलिंग पार्टियां भी बनाई गई हैं. हर सीट पर एक मॉडल पोलिंग बूथ है, जिन्हें बेहतर तरीक़े से सजाया गया है.
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग टाइमिंग
मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा जोकि शाम 5:30 बजे तक चलेगा. वहीं वो वोटर जो कोरोना संक्रमित हैं, उनके लिए शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक का समय ख़ास तौर पर रखा गया है.
पोलिंग बूथ पर सभी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी
अबकी बार वोटरों को उनके उम्मीदवारों के विषय में जानकारी देने के लिए हर पोलिंग बूथ पर सभी उम्मीदवारों की फ़ोटो और जानकारी लगाई जाएगी. दिल्ली में ऐसा पहली बार होगा. इसका मक़सद वोटर के पास उम्मीदवार के विषय में पूरी जानकारी पहुंचाना है.
तीनों पार्टियों ने झोंकी ताकत
तीनों प्रमुख पार्टी, भाजपा आप और कांग्रेस ने यहां पूरे दमख़म से चुनाव प्रचार किया है. अब जबकि चुनाव का दिन है, तब भी इन दलों के ऊपर वोटरों को घर से निकाल कर बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करने की ज़िम्मेदारी होगी.
कहां से कौन है उम्मीदवार-
त्रिलोकपुरी ईस्ट में प्रत्याशी शालीमार बाग नॉर्थ प्रत्याशी चौहान बांगर में प्रत्याशी किसके पास कितनी थी सीटें ग़ौरतलब है कि इन पांचों सीटों पर अलग-अलग कारणों से उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें तीन सीटें आम आदमी पार्टी, एक निर्दलीय और एक सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में थी. अब ये आंकड़े बरकरार रहते हैं या इसका उलटफेर होता है, इसका पता तो तीन मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही चलेगा. कुछ लोग इन नतीजों को अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों का सेमीफ़ाइनल मान रहे हैं.