नई दिल्ली: राजधानी के अलग अलग बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते विभिन्न वर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन असुविधाओं को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की तरफ से व्यापार से जुड़े अलग-अलग संगठनों के साथ चर्चा के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें ट्रांसपोर्टर, उपभोक्ता, लघु उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण व्यापार, कृषि उपकरण व्यापार समेत तमाम स्टेकहोल्डर शामिल हुए. जिन्होंने किसानों के मुद्दों और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर चर्चा की.
इस दौरान कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ईटीवी भारत को बताया पिछले करीब 20 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के चलते करीब 5000 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है. और दिल्ली और आसपास के राज्यों में करीब 30 से 40 फ़ीसदी तक व्यापार में गिरावट आई है.
किसान आंदोलन के चलते व्यापार को हो रहा भारी नुकसान
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि किसान पिछले 20 दिनों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन कर रहा है. हम किसानों के अधिकारों का सम्मान करते हैं लेकिन हम यह कहना चाहते हैं कि किसानों के अधिकार के चलते दूसरे वर्गों के अधिकारों का हनन ना हो. क्योंकि पिछले 20 दिनों से सप्लाई चैन पूरी तरीके से प्रभावित है और व्यापार में भारी नुकसान किसान आंदोलन के चलते देखने को मिल रहा है.