नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉक्टर एपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं उन केस को लड़ने में रूचि रखता हूं, जहां हमको लगता है कि मामले में साजिश के तहत किसी को फंसाया गया है. यौन शोषण मामले में ETV भारत से बात करते हुए बताया कि आजकल ऐसे बहुत से झूठे केस आते हैं. अब देश में सीता और सावित्री जैसी महिलाओं की संख्या घटती जा रही है. सनी लियोन जैसी महिलाएं बढ़ती जा रही है. सिंह ने कहा कि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है.
उन्होंने कहा कि जिन पहलवानों ने आरोप लगाया है वह बिना ट्रायल के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते थे. बृजभूषण शरण सिंह ने ऐसा नियम बना दिया कि जो खिलाड़ी पहले डिस्ट्रिक्ट खेलेगा, स्टेट खेलेगा, नेशनल खेलेगा उसके बाद ही उसको इंटरनेशनल गेम्स में भेजा जाएगा. इन पहलवानों की उम्र निकल चुकी है. अब वह ट्रायल का सामना नहीं करना चाहते. इस वजह से उनके खिलाफ साजिश की गई है.
निर्भया और हाथरस कांड का केस लड़ चुके हैं एपी सिंह:उन्होंने बताया कि पहले भी वह गायत्री परिवार मिशन के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य और यौन शोषण के आरोप में भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद मामले में भी कई सारे मुकदमे लड़े हैं और उन लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है. एपी सिंह ने बृजभूषण का पक्ष लेते हुए हाथरस गैंग रेप का उदाहरण दिया.
उन्होंने कहा कि हाथरस कांड में भी एक आरोपित के साथ तीन और निर्दोष लड़कों को भी आरोपित बनाकर फंसा दिया गया था. उनका केस भी मैंने आगे बढ़ कर लड़ा और उस केस में न्यायालय ने तीन लड़कों को बरी किया. निर्भया केस में भीएपी सिंह आरोपियों की तरफ से वकालत कर चुके हैं.