नई दिल्ली :आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में साहित्य अकादमी की ओर से परिसर में एक पुस्तक मेले (Book fair in) का आयोजन किया जा रहा है. लोग 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे इस पुस्तक मेले का आनंद उठा सकते हैं. इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी के अलावा 30 से अधिक अन्य प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. पुस्तक संस्कृति औरबच्चों में पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकादमी ने ‘पुस्तकायन’ शीर्षक से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया है. इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘बाल साहित्य’ है. पुस्तक मेले का उद्घाटन देश के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 11 नवंबर को करेंगे. इस अवसर पर वह अकादमी की ओर से प्रकाशित नई बाल पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे. इस अवसर पर साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें : -देश आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का ऋणी : गडकरी
8 दिन तक चलेगा पुस्तक मेला :आठ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं के 65 से ज़्यादा बाल लेखक शामिल हो रहे हैं. मेले में अकादमी बच्चों के लिए कई रोचक, ज्ञानवर्धक एवं ‘‘आज़ादी के रंग बाल कलाकारों के संग’’ शीर्षक से उभरते हुए बाल कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करने जा रहा है. इसमें सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र सहयोग करेगा. बच्चों के लिए कविता और कहानी लेखन कार्यशाला के अलावा कार्टून चित्रांकन कार्यशाला 13 नवंबर रविवार को सुबह 11.00 बजे से आयोजित होगी. कविता और कहानी लेखन कार्यशाला का संचालन दीपा अग्रवाल एवं श्याम सुशील करेंगे. इसी दिन, दोपहर 2 बजे कार्टून चित्रांकन कार्यशाला का संचालन माधव जोशी एवं उदय शंकर करेंगे.