दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DPCC: 10 दिन में बनेंगे ब्लॉक अध्यक्ष, ऑब्जर्वर देंगे इलाके की रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव करीब आते देख दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी के बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमें सबसे पहले ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं.

DPCC में 10 दिन में ब्लॉक अध्यक्ष ETV BHARAT

By

Published : Jul 14, 2019, 9:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी को लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से परिणाम मिले, उसके बाद शीला दीक्षित ने 280 ब्लॉक अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. साथ ही नए ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

DPCC में 10 दिन में ब्लॉक अध्यक्ष

इसके लिए हर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दो आब्जर्वर बनाए गए हैं और उनके अंडर में 280 ब्लॉक ऑब्जर्वर हैं. ये ऑब्जर्वर अपने-अपने इलाकों में जाएंगे और कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट शीला दीक्षित को देंगे जो जमीनी स्तर के नेता हैं.

10 दिन में सौंपनी है रिपोर्ट
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने इन सभी ब्लॉक ऑब्जर्वर को 10 दिन का समय दिया है. वह इलाके में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करें. जो बेहतर नेता होगा उसे ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा. डीपीसीसी के वर्किंग प्रेसिडेंट राजेश लिलोठिया ने इस बाबत ब्लॉक ऑब्जर्वरों की मीटिंग ली.

जिसमें उन्होंने सभी ऑब्जर्वर को 10 दिन का समय देने की बात कही है. उनका कहना है कि 10 दिन के अंदर यह रिपोर्ट डीपीसीसी में पेश की जाए, जिसके बाद जल्दी ही ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए जाएंगे.

रिपोर्ट नहीं तो हटा दिए जाएंगे आब्जर्वर
दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को करीब आते देख इन ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द से जल्द बनाने का फैसला लिया है. इस बाबत डिस्टिक ऑब्जर्वर से लेकर ब्लॉक ऑब्जर्वर को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह 10 दिन के अंदर यह रिपोर्ट पेश करें. अगर वह रिपोर्ट निर्धारित समय में रिपोर्ट पेश नहीं करते हैं तो उन्हें ऑब्जर्वर पर से हटाया जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details