दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 29, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:25 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट, मौके से मिला पत्र

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है. कुछ कारों के शीशे टूटे हैं, लेकिन किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मौके से एक पत्र भी मिला है.

blast near Israeli embassy Delhi police investigation started
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है.

नई दिल्ली: दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मौके से एक पत्र मिला है जिसके बाहर लिखा गया है कि यह पत्र इजरायली दूतावास अधिकारियों के लिए है. इस पत्र के सामने आने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि ब्लास्ट करने वाले का मकसद इजरायली दूतावास को ब्लास्ट के जरिये चेतावनी देना था.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट,

पुलिस के अनुसार, इस धमाके में 4-5 कारों के शीशे टूट गए हैं. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाका इजरायली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ है.मौके पर अलग-अलग स्थानों से फायर ब्रिगेड तीन गाड़ियां पहुंची, इसके साथ ही लोकल पुलिस इंटेलिजेंस बम स्क्वायड के साथ-साथ और भी कई जांच एजेंसियों की टीम मौके पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह हादसा विजय चौक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ है, जहां उस वक्त बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी.

फायर विभाग के अधिकारी के अनुसार, शाम 5.45 बजे धमाके की कॉल मिली थी, जिसके बाद फायर विभाग मौके पर पहुंचा. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच जारी है. सभी एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया. महत्वपूर्ण स्थानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि इस धमाके में कोई अभी घायल या हताहत नहीं हुआ है लेकिन 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं जो वहां पर पार्क किए हुए थे. पुलिस का कहना है कि एक कम ताकत वाला धमाका था अभी तक इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किस वजह से हुआ है.

फायर अधिकारी

किसी ने अब तक इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हमला किसी आतंकवादी संगठन ने किया है या फिर किसी लोकल ग्रुप का हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है. बीटिंग रिट्रीट के समापन समारोह के दौरान हुआ यह ब्लास्ट सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. इससे पहले भी एक बार इजरायली दूतावास के पास दूतावास के अधिकारी की कार में ब्लास्ट हुआ था. 2012 में हुए उस हादसे में 4 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details