दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'केजरीवाल कर रहे हैं सबको भ्रमित, मुफ्त में महिलाओं के लिए मेट्रो सेवा बस एक शिगूफा है'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच फिर मुफ्त का शिगूफा छोड़कर केजरीवाल दिल्ली वालों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं के लिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा को लागू करने में 6 महीने का समय मांगने का मतलब है कि यह मामला चुनाव के मौके पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक जरिया है.

'केजरीवाल कर रहे हैं सबको भ्रमित, मुफ्त में महिलाओं के लिए मेट्रो सेवा बस एक शिगूफा है'

By

Published : Jun 2, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की बात कहने पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उनपर निशाना साधा है. विजेंद्र गुप्ता ने इसे जुमला करार दिया है.

'लोगों को भ्रमित कर रहे केजरीवाल'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच फिर मुफ्त का शिगूफा छोड़कर केजरीवाल दिल्ली वालों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं के लिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा को लागू करने में 6 महीने का समय मांगने का मतलब है कि यह मामला चुनाव के मौके पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक जरिया है.

'वादे पूरे नहीं किए'
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने 4.5 साल के कार्यकाल में महिलाओं के लिए किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है. यहां तक कि महिला सुरक्षा के लिए डीटीसी बसों में मार्शल लगाने तक की बात भी हवा हवाई साबित हुई है.

'जानबूझकर टकराव का रास्ता अपनाया'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के शासनकाल में दिल्ली मेट्रो की योजना के विकास गति को बदनियति से प्रभावित करने की कोशिश की गई है. जिस कारण मेट्रो फेज-4 में लगभग 3 साल की देरी हुई है. केजरीवाल सरकार ने हमेशा मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार से जानबूझकर टकराव का रास्ता अपनाया.

'एक भी बस नहीं जोड़ पाए'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेरठ दिल्ली क्षेत्रीय रेल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को जानबूझकर 2 वर्षों से लटकाया हुआ है. पिछले 4 सालों से डीटीसी के बेड़े में एक भी नहीं बसे नहीं जोड़ पाई. इन 4 वर्षों में डीटीसी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details