दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का बयान, सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक रंग दे रही है APP

दिल्ली में New Excise Policy में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विवाद के साथ अब राजनीति भी तेज होती जा रही है. सीबीआई ने इस पूरे मामले पर जांच के दौरान मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद से ही मनीष सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आप की प्रतिक्रिया पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा की आप मामले को राजनीतिक रंग दे रही है.

BJP spokesperson Harish Khurana statement
बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का बयान

By

Published : Aug 21, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) के अंदर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूरे मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डिप्टी सीएम के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद अब इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. सीबीआई ने इन सभी को दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोपी बनाया है.

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि "नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई द्वारा जारी किए गए लुकआउट नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं के द्वारा जिस तरह से राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है वो गलत है. इस तरह कार्रवाई पहली बार नहीं हो रही है. यह सामान्य कार्रवाई है. सीबीआई जब भी किसी मामले पर कार्रवाई करती है और उसे लगता है इस व्यक्ति को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है तो उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस करती है."

बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का बयान

उन्होंने आगे कहा कि "लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम अपने आप को बेचारा दिखाती है यह उन लोगों की आदत में अब शुमार हो चुका है. सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी आप के द्वारा इसी तरह से बीजेपी पर सवाल उठाए गए थे. लेकिन ईडी और सीबीआई की वजह से नहीं आज सतेंद्र जैन पिछले 3 महीने से जेल में कोर्ट की वजह से हैं. वैसे भी मनीष सिसोदिया शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं. क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया और वह जानते हैं कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. जो व्यक्ति निर्दोष होता है उसको किसी बात का डर नहीं लगता है. डर उसी को लगता जिसने गलत काम किया होता है. ऐसे में बिचारा पॉलिटिक्स छोड़िए और सीबीआई को उसका काम करने दीजिए."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details