दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राफेल विवाद: राहुल गांधी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, मनोज तिवारी ने दी चेतावनी

राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित बयान ना देने की दी चेतावनी भी दी.

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 15, 2019, 11:13 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले पर आए फैसले के बाद से राजधानी दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश बढ़ गया है. जिसके बाद आज दिल्ली बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला.

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन मार्च में राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और राहुल गांधी कि पॉलीटूनिक तस्वीर का प्रयोग करके उनपर तंज भी कसा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
इस विराट विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. यहां तक कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जो 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी, उसमें से 2 लेयर की बैरिकेडिंग को तोड़ने में बीजेपी के कार्यकर्ता न सिर्फ सफल हुए बल्कि तीसरे लेयर की बैरिकेडिंग को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आधे से ज्यादा तोड़ दिया और कार्यकर्ता सीधे तौर पर सुरक्षा के लिए मौजूद जवानों के साथ अपने बाहुबल का प्रयोग करते हुए नजर आए.

इस विराट प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने जो विवादित बयान प्रधानमंत्री के प्रति दिया है, वह बेहद ही शर्मनाक है. राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगनी होगी अगर राहुल गांधी ऐसा नहीं करते तो आने वाले समय में देश उन्हें सजा देगा.

बीजेपी के बड़े नेता शामिल
दिल्ली बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी विजेंद्र गुप्ता कपिल मिश्रा राजीव बब्बर जयप्रकाश विजय गोयल समेत सभी मौजूद थे. साथ ही साथ इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा को अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का भी साथ मिला. विरोध प्रदर्शन का अंत मनोज तिवारी ने यह कहकर किया कि हम राहुल गांधी को चेतावनी दे रहे हैं, अगर उन्होंने इस तरह की बयानबाजी आगे से की तो उन्हें बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details