नई दिल्ली: मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं करने पर अड़े दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ आज प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. आईटीओ चौराहे पर ह्यूमन चेन बनाकर आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए.
सड़कों पर उतर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गौरव खारी के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू होने से रोकने को लेकर आईटीओ रेड लाइट से आईटीओ ब्रिज तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
भोली-भाली जनता केजरीवाल के झूठ में आ गई
इस मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गौरव खारी ने कहा कि दिल्ली की भोली-भाली जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार और जनलोकपाल आंदोलन के झूठ फरेब में आ गई है. दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को भारी मतों के साथ दिल्ली सरकार में शीर्ष पद पर बैठाया था. 4 सालों के कार्यकाल में दिल्ली की जनता को सिर्फ निराशा हाथ लगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर आम लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू की. इस योजना के तहत पांच लाख का मुफ्त इलाज सीधे तौर पर जनता को मिलता है. लेकिन केजरीवाल ने अपने अड़ियल व्यक्तित्व के कारण दिल्ली में इसे लागू होने से रोक दिया है. इस कारण दिल्ली की जनता आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित है.
विरोध जताने के लिए ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं. वे दिल्ली वालों के सामने इस प्रदर्शन के जरिए संदेश देना चाहते हैं कि दिल्ली सरकार किस तरह उनका हक मार रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी को शून्य पर लाने के लिए भाजपा तैयार हैं. केजरीवाल जागो आयुष्मान को लागू करो.