नई दिल्ली: राजधानी में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू किए गए ऑड-ईवन फार्मूले के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी नेता विजय गोयल के नेतृत्व में तमाम बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मंच पर मौजूद विजय गोयल, आरपी सिंह और जयप्रकाश इन तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ दिल्ली में फैले प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि ऑड-ईवन लागू करने से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ और ना ही इससे प्रदूषण कम हुआ.
ऑड-ईवन पर BJP का धरना, 'प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार'
दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूले के खिलाफ बीजेपी नेता विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी समर्थकों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया.प
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना कि ऑड-ईवन से कोई प्रदूषण कम नहीं हुआ, बल्कि आम लोगों को इससे परेशानी हुई. विजय गोयल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए ना तो दिल्ली में नई बसें लेकर आई और ना ही कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगाई.
गरीब और मीडिल क्लास के लोग हुए परेशान
इसके अलावा विजय गोयल ने ऑड-ईवन फार्मूले के दौरान काटे गए 4000 के चालान को लेकर भी दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जो मीडिल क्लास के लोग हैं, उनमें इस योजना के बाद भारी रोष है क्योंकि उनके चालान काटे गए. अमीर लोगों के पास कई गाड़ियां थी लेकिन गरीब लोग इस योजना के अंतर्गत परेशान हुए.