नई दिल्लीःबीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह गारंटी पूरी करने से भागते थे, लेकिन अब गारंटी देने से ही भाग रहे है. आज अरविंद केजरीवाल को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर गारंटी जारी करनी थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई गारंटी जारी नहीं की गई है. यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल गारंटी देने से भी बच कर भाग रहे हैं. पिछले चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी थी, वे आज तक पूरी नहीं हो पाईं.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई (State unit of Delhi BJP) ने आज सुबह एक के बाद एक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. सुबह जहां आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसके बाद दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लोगों को गारंटी देने से भी भाग रहे हैं. जबकि पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा ही विचार भाव के तहत लगातार काम कर लोगों तक हर संभव सुविधाएं पहुंचा रही है.