नई दिल्ली:बिहार की राजधानी पटना में कल होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हमेशा से एक दूसरे को गाली देते रहते हैं. जब इनके पास शक्ति आई थी. इनका उद्देश्य होना चाहिए था कि देश के गरीबों को जिताया जाए. दलित महिलाओं शोषित वर्गों के लोगों को आगे लेकर जाए, लेकिन तब यह लोग उनको हराने में लगे थे. अपने भ्रष्टाचार के सल्तनत को बढ़ाने में लगे थे. ऐसे में आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के जीवन में उजाला भर दिया. उनको ये लोग हराने में जुट गए हैं. इसके लिए अभियान तक चलाया जा रहा हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह सब हाथ बड़े ही खतरनाक केमिकल से मिले हुए हैं. कल तक जो हाथ अलग-अलग थे. तब वो कितना-कितना भ्रष्टाचार कर चुके हैं. अब जब ये एक साथ मिलेंगे तब आप अंदाजा लगा सकते हैं. यह कितना बड़ा भ्रष्टाचार करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा है कि पहली बार हम ऐसा महागठबंधन देखने जा रहे हैं जिसमें केजरीवाल ने सबसे पहले अपनी शर्त रख दी है.