दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 28, 2023, 3:44 PM IST

ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case: मनोज तिवारी बोले- अति का अंत हो गया...

प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद सहित तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अब इस मामले पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अतीक अहमद की सजा पर BJP सांसद का बयान
अतीक अहमद की सजा पर BJP सांसद का बयान

अतीक अहमद की सजा पर BJP सांसद का बयान

नई दिल्ली: 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. बाहुबली गैंगस्टर अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. जबकि, अशरफ समेत 7 दोषमुक्त करार दिया हैं. अदालत ने आईपीसी की धारा 364 ए के तहत तीनों आरोपियों को दोषी पाया है. अब अतीक अहमद की सजा पर बीजेपी के सांसदों और नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. बीजेपी नेताओं का साफ कहना है कि यूपी में गुंडाराज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में हो रहा गुंडों का खात्मा: सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहले जो अपराधी यूपी में अपना एक तरफा राज चला रहे थे, उनका उत्तर प्रदेश से खात्मा हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी में अतीक अहमद का बोलबाला था. बाहुबली था, राजनेताओं का संरक्षण था. ऐसे में वह जो मन में होता था खुलेआम करता था.

मनोज तिवारी का विपक्षी पार्टियों पर तंज: बीजेपी सांसद ने इशारों-इशारों में विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को पहले की जो पार्टियां थी, अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे अपराधियों को आगे बढ़ाया. उसी का नतीजा था कि ये अपराधी प्रदेश में बेलगाम हो गए थे और खुद को खुदा समझ बैठे थे, लेकिन आज अति का अंत होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:तीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा हाईकोर्ट जाएं

उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित: मनोज तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. अतीक अहमद ने कितने लोगों की जान ली. उस दौड़ में कानून को तोड़ा, इंसानियत को मारा हैं. लेकिन अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन गुंडों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा. ऐसे में यूपी सरकार की दावे सच होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details