दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi pollution: दिल्ली में सातवें दिन भी कम नहीं हुआ प्रदूषण, बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लगातार सातवें दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में इजाफा देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 472 पार कर गया है. दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां एक्यूआई लेवल 492 पार कर गया है. दिल्ली इस समय गैस चैंबर में तब्दील नजर आ रही है. Delhi pollution, bjp leaders attack on delhi government, air quality index

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 4:35 PM IST

वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. एयर पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रहा है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीजेपी लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियों को लागू कर दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अगले दो दिनों तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

कम हो रही दिल्लीवासियों की आयु:बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शुक्रवार सुबह एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से दिल्ली वालों की उम्र 12 साल कम हो गई है. दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बच्चे अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो उनके फेफड़ों को नुकसान होने का खतरा है. दिल्ली के सभी लोगों की औसत आयु 12 वर्ष कम हो गई है.

उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने पिछले 8 वर्षों में दिल्ली को यह तोहफा दिया है. उनका दावा है कि बहुत से वैज्ञानिकों की रिसर्च के बाद यह सामने आया है कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत आयु 12 वर्ष कम हो रही है.

ये भी पढ़ें:AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है सीएम: दिल्ली बीजेपी नेता हरिश खुराना ने भी दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर हमला बोला है. दिल्ली के वायु प्रदूषण ने खतरनाक स्तर को भी पार कर लिया है. खुराना ने कहा कि दिल्ली वालों को आज जब अपने मुख्यमंत्री की जरूरत है तो सीएम साहब पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

हरीश खुराना ने कहा है कि आईसीएआर के डेटा से साफ पता चल रहा है पराली के जितने मामले पूरे महीने में हरियाणा से आये उससे ज्यादा तो पंजाब में एक दिन मे आ गए. दिल्ली में सुबह से ही धुंध की चादर छाई हुई है. चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 472 पार कर गया है.

ये भी पढ़ें:Schools Closed in Delhi: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, दो दिनों तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details