नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. एयर पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रहा है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीजेपी लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियों को लागू कर दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अगले दो दिनों तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
कम हो रही दिल्लीवासियों की आयु:बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शुक्रवार सुबह एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से दिल्ली वालों की उम्र 12 साल कम हो गई है. दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बच्चे अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो उनके फेफड़ों को नुकसान होने का खतरा है. दिल्ली के सभी लोगों की औसत आयु 12 वर्ष कम हो गई है.
उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने पिछले 8 वर्षों में दिल्ली को यह तोहफा दिया है. उनका दावा है कि बहुत से वैज्ञानिकों की रिसर्च के बाद यह सामने आया है कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत आयु 12 वर्ष कम हो रही है.