नई दिल्ली:गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में जवाहर लाल विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) कैंपस में साबरमती ढाबे पर JNUSU के छात्रों ने प्रदर्शन किया और गुजरात की बीजेपी सरकार से इस्तीफा मांगा. JNUSU ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है.
JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो बीजेपी इसको लीपापोती करने में लगी है. यही बीजेपी सरकार दूसरे पार्टियों की सरकार में कोई घटना होती है तो खूब हाय तौबा मचाती है, लेकिन अपनी बारी में सभी बीजेपी के नेता इस पर पर्दा ढकने का काम कर रही है. ये 134 लोगों की हत्यारी सरकार है, इसे इस्तीफा देना ही पड़ेगा. JNUSU से जुड़े छात्रों ने बीजेपी और गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल