नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के नगर निगम पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के सिविक सेंटर में पहुंचकर नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती से मुलाकात की और नगर निगम की शिक्षा व्यवस्था के राजनीतिकरण के खिलाफ एक विज्ञप्ति पत्र सौंपा. स्थायी समिति के लिए चुने गये तीन भाजपा पार्षदों कमलजीत सहरावत, गजेन्द्र दराल एवं पंकज लूथरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से मिले. इस दौरान उन्होंने नगर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती से अपनी बातों को उनके सामने रखा.
कमलजीत सहरावत ने कहा कि निगम आयुक्त को सभी पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित विरोध पत्र सौंपा गया है और हमें पूरा भरोसा है कि नगर निगम कमिश्नर इस पूरे मामले पर संज्ञान लेंगे. उन्होंने बताया कि नगर निगम छोटे बच्चों को प्राइमरी शिक्षा देता है और दिल्ली सरकार द्वारा निगम में मिली नई-नई सत्ता का दुरुपयोग कर शिक्षा मंत्री के चित्र और पत्र छपी पुस्तकों का छात्रों में वितरण निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 15 वर्ष निगम में सत्ता में रही, पर कभी भी शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से राजनीति करने का प्रयास नहीं किया. हम आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे इस राजनीतिकरण की निंदा करते हैं.