दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विज्ञापनों को लेकर BJP ने EC से की AAP की शिकायत - kejriwal goverment

केजरीवाल सरकार के द्वारा चुनावी समय में जनता के पैसों को विज्ञापनों पर खर्च करने को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

विज्ञापनों को लेकर BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

By

Published : Oct 11, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रचार के तमाम साधनों के विज्ञापन को लेकर बीजेपी ने इसे भ्रामक करार देते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. शुक्रवार देर शाम सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयोग से मिला और केजरीवाल सरकार के द्वारा राजनीतिक प्रमोशन पर सरकारी धन के दुरुपयोग की विस्तृत शिकायत दी.

विज्ञापनों को लेकर BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

'जनता को गुमराह किया जा रहा'
बीजेपी नेताओं द्वारा दी गई शिकायत को लेकर विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार विभिन्न विषयों पर फर्जी आंकड़ों के विज्ञापन देकर जनता को गुमराह कर रही है. शिकायत में बताया गया कि पूर्व में महालेखाकार द्वारा दिल्ली सरकार की ऐसी विज्ञापन बाजी पर विपरीत फैसले आ चुके हैं पर सरकार नहीं रुकी है.

इसीलिए बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग को इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित निर्देश देने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल और नेता सुभाष सचदेवा शामिल थे.

'विज्ञापनों पर खर्च हो रहे जनता के पैसे'
विजय गोयल ने कहा कि चाहे प्रदूषण का मसला हो या डीटीसी तथा मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त सवारी का या डेंगू बीमारी की रोकथाम को लेकर सरकार जिस जागरूकता अभियान की बात का विज्ञापन जारी कर रही है, सब भ्रामक हैं. इसे दिल्ली की जनता को सरकार गुमराह कर रही है. चुनाव से ठीक पहले सरकार जनता के पैसों को भ्रामक विज्ञापनों पर खर्च कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details