दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नहीं थम रही सियासत! PM की भतीजी के साथ हुई वारदात पर BJP-AAP के बीच आरोपों का दौर जारी

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ हुई घटना के बाद पार्टियों में आपस में आरोप-प्रत्यारोप जारी हो गया है.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:47 PM IST

BJP-AAP के बीच आरोपों का दौर जारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली में हुई स्नेचिंग की घटना अब राजनीतिक मुद्दा बनती जा रही है. इसे लेकर मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया और इसे इललीगल घुसपैठ से जोड़ दिया. जिसके बाद संजय सिंह ने उल्टा बीजेपी पर ही निशाना साध दिया है.

BJP-AAP के बीच आरोपों का दौर जारी

'बढ़ते अपराध को लेकर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लिखा था पत्र'
इस मुद्दे पर AAP मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. जो न सिर्फ हमारे लिए बल्कि जनता के लिए भी चिंता का विषय है. इसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था कि प्रभावी कदम उठाए जाएं, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

24 घंटे में हुई थी 9 हत्याएं
संजय सिंह ने कहा कि बीते दिनों 24 घंटे में 9 हत्याएं हुईं, एक महीने में 224 राउंड फायर हुए और अब प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ स्नैचिंग हुई. संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की पत्नी और एक जज के साथ हुई स्नैचिंग की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि अपराध कैसे रुके इसकी चिंता की बजाय बीजेपी ओछी राजनीति पर उतारू है.

गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था और इसे इललीगल घुसपैठ से भी जोड़ा था. इस पर संजय सिंह ने कहा कि कोई भी अपराधी हो, कोई भी वह घुसपैठिया हो या किसी जाति धर्म का आदमी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मनोज तिवारी को चाहिए कि वे अपनी पुलिस से कार्रवाई कराएं.

CCTV की मदद से अपराधी हुए गिरफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ हुई स्नैचिंग की घटना से जुड़े अपराधियों की CCTV फुटेज के जरिए पहचान हो गई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि आज दिल्ली में अपराध रुक पा रहा है, तो इसमें बड़ी भूमिका AAP सरकार की है. प्रधानमंत्री की भतीजी के साथ स्नैचिंग करने वाले पकड़े गए, क्योंकि केजरीवाल सरकार द्वारा CCTV कैमरे लगाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details