दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में अस्थाना को सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के 27 जुलाई के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को समन किया है. देशमुख को आज पेश होने के लिए कहा है. देशमुख इससे पहले चार बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की. बैठक के बाद पीएम ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को शरण देने के लिये तैयार है.
सुनिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट में DTC बसों और मेट्रो को पूरी क्षमता से चलाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह नीतिगत मामलों में दखल नहीं दे सकता.
पेगासस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सरकार से ऐसी किसी चीज का खुलासा करने को नहीं कह रही है, जो देश की सुरक्षा और रक्षा से संबंधित हो तथा ये चीजें गोपनीय रखी जानी चाहिए. बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि यह एक संवेदनशील मामला है, सरकार इस्तेमाल किए जा रहे सुरक्षा तंत्र के बारे में जानकारी सार्वजनिक तौर पर नहीं दे सकती है..
यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान संकट पर आपात बैठक की. इसके बाद ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि यूरोपीय संघ भविष्य की किसी भी अफगान सरकार के साथ तभी सहयोग करेगा, जब वह सभी अफगानों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करे. फिलहाल तालिबान सरकार को मान्यता देने की कोई योजना नहीं है.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बीच अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. मैं वर्तमान में अपने देश के अंदर हूं और और वैध केयरटेकर प्रेसिडेंट हूं.
टी-20 विश्व कप 2021 के शेड्यूल को आईसीसी ने जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच मुकाबले से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रुप बी में राउंड-1 के तहत होगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा.