नई दिल्ली:सप्ताह के चार दिन कोरोना को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को पहले चरण के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में देखा जा रहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है. जिसको लेकर पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ डॉ. मोहसिन वली ने कहा कि यदि देश के बड़े राजनेता और शख्सियत वैक्सीन लगाएंगे तो लोगों के मन में इसको लेकर डर खत्म होगा और उनका वैक्सीनेशन पर विश्वास बढ़ेगा.
दूसरे चरण में प्रधानमंत्री को लगाई जाएगी वैक्सीन
हालांकि यह घोषणा की जा चुकी है कि दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकों को भी वैक्सीन लगेगी. डॉक्टर वली ने कहा कि यदि पहले वैक्सीन बड़े राजनेताओं और वीआईपी लोगों को लगाई जाती तो कहीं न कहीं लोगों के मन में ये सवाल उठता कि वैक्सीन आम लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है. लेकिन सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सबसे जरूरतमंद लोगों तक यह वैक्सीन पहले पहुंचाने की रणनीति बनाई है. इसी के अंतर्गत पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके बाद ही अन्य लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी.