दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत बंदः दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, AAP का आरोप- CM केजरीवाल को पुलिस ने किया नजरबंद

Bharat bandh Live update congress aap supports farmer
भारत बंद

By

Published : Dec 8, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:10 AM IST

10:36 December 08

'केजरीवाल नजरबंद'

AAP ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया है. AAP का दावा है कि सोमवार को सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही केजरीवाल को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

10:15 December 08

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किसान बंद का समर्थन करने हुए कहा कि किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.

10:12 December 08

बदरपुर-मेहरौली रोड

बदरपुर-मेहरौली रोड

ईटीवी भारत की टीम ने भारत बंद के ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बदरपुर मेहरौली रोड पर पहुंची जहां पर ग्राउंड रिपोर्ट में सुबह 9:00 बजे भारत बंद का असर होता हुआ नहीं दिखा. गाड़ियां समान्य रूप से बदरपुर मेहरौली सड़क पर आती जाती हुई नजर आई.
 

10:02 December 08

पंजाबी कलाकार मिस्टर डी

किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे पंजाबी कलाकार मिस्टर डी

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 13वें दिन भी जारी है. इन 13 दिनों में किसानों को कई संगठनों, पार्टियों और जानी-मानी हस्तियों का साथ मिला है. किसानों की लड़ाई लड़ने पंजाब के कई पंजाबी सिंगर भी सामने आए हैं.

अगर बात सिंघु बॉर्डर की करें तो पिछले 13 दिनों में कई पंजाबी सिंगर्स और कलाकार यहां पहुंचकर अपना समर्थन किसान आंदोलन को दे चुके हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और डायरेक्टर मिस्टर डी भी पहुंचे.

10:01 December 08

सिंघु बॉर्डर पर डटा पंजाब का दिव्यांग किसान

सिंघु बॉर्डर पर डटा पंजाब का दिव्यांग किसान

पंजाब के फिरोजपुर से आए हुए किसान मोढ़ा सिंह जो कि विकलांग हैं, लगातार कई दिनों से बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोढ़ा सिंह ने बताया कि मैं पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला हूं और यहां से फिरोजपुर लगभग 450 किलोमीटर दूर है. मैं बेशक पैरों से विकलांग हूं, लेकिन सरकार दिमाग से विकलांग है जो कि इस तरह के कानून हम पर थोपी जा रही है.

09:58 December 08

सोनीपत

सोनीपत

किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो दिल्ली का दूध और पानी बंद कर देंगे. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल और उनके साथ किसान नेताओं का कहना है कि भारत सरकार लगातार कृषि कानूनों पर हट धर्मी अपनाए हुए हैं. ऐसे में किसान तब तक डटे रहेंगे जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती.

09:56 December 08

तेलंगाना से पहुंचे किसान

तेलंगाना से पहुंचे किसान

तेलंगाना राज्य के किसान भी आंदोलन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अब सिर्फ हरियाणा और पंजाब के किसानों की नहीं रह गई है. देशभर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.

09:54 December 08

गाजियाबाद बोर्डर

गाजियाबाद बोर्डर

किसान संगठनों के भारत बंद को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि NH-9 पर 400 से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसान संगठन NH-9 को पूरी तरह से जाम ना कर सकें.

 

09:29 December 08

कांग्रेस का समर्थन

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस ले.

09:28 December 08

हरियाणा सीएम पर फूटा किसानों का गुस्सा

हरियाणा सीएम पर फूटा किसानों का गुस्सा

भारत बंद से पहले करनाल के असंध में किसानों का गुस्सा सीएम मनोहर लाल के प्रोग्राम को लेकर फूट पड़ा. बता दें कि आज करनाल के असंध हलके के पाढ़ा गांव में सीएम का प्रस्तावित दौरा है, जिसके लिए टेंट लगाए गए थे और हेलिपैड भी बनाया गया था. सीएम के प्रोग्राम से पहले देर रात किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़-फोड़ कर दी और सीएम के दौर का विरोध किया.

नाराज ग्रामीणों ने प्रोग्राम के लिए लगाए गए टेंट उखाड़ दिए. सोफे कुर्सियां फेंक दी. यहां तक की जहां सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था उस हेलिपैड को भी उखाड़ दिया. गांव वालों का आरोप है कि किसान सड़क पर आंदोलन कर रहा है तो यहां सीएम को इस तरह का कार्यक्रम नहीं करना चाहिए. किसानों ने हंगामे के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.


 

09:25 December 08

AAP का शान्तिपूर्ण प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी किसानों के भारत बंद के समर्थन में सुबह 11 बजे ITO चौराहे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.

09:23 December 08

किसानों की सुबह

यूपी गेट

किसान संगठनों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने भारत बंद की पूरी तैयारी कर ली है. किसान नेताओं का कहना है कि उनके द्वारा MH9 को पूरी तरह से जाम किया जाएगा, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

09:22 December 08

उड़ीसा-महाराष्ट्र में रोकी गई ट्रेनें

रोकी गई ट्रेने

स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने भारत बंद रेल रोको के विरोध प्रदर्शन का मंचन करते हुए बुलढाणा के मलकापुर में आज एक ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद बाद में उन्हें पुलिस ने पटरियों से हटा दिया और हिरासत में ले लिया. ओडिशा में वाम राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकते हुए नजर आए.

09:21 December 08

किसानों ने की प्रार्थना

प्रार्थना करते किसान

आज भारत बंद से पहले किसानों से बुराड़ी ग्राउंड में प्रार्थना की.

09:20 December 08

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली स्टेशन पर बंद के डर से शाम की गाड़ियों के लिए भी सुबह से ही आकार बैठे यात्री.

09:20 December 08

गाजीपुर मंडी

गाजीपुर मंडी

गाजीपुर फूल मंडी के बाहर बड़ी सी होर्डिंग देखी जा सकती है, जिसपर भारत बंद के समर्थन की घोषणा है, लेकिन भीतर मंडी पूरी तरह से गुलजार है. विक्रेता और खरीदार दोनों की आम दिनों की तरह भीड़ है.
 

08:31 December 08

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है. किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. इससे पहले केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है.  

किसान नेताओं के  अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details