दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'ऐसा ही चलता रहा तो हम भूखे मर जाएंगे', पुलिस के खिलाफ ऑटो एसोसिएशन का ज्ञापन - police department

नोएडा में प्रशासन के खिलाफ ऑटो एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया है. उन्होनें प्रशासन पर आरोप लगाया कि लाइसेंस और कागज़ दिखाने के बावजूद ऑटो को सीज़ कर दिया जाता है.

ऑटो एसोसिएशन

By

Published : Jul 7, 2019, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मांग की है कि पुलिस वाले ऑटो वालों को परेशान करते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं.

ऑटो एसोसिएशन ने लगाए 'पुलिस-प्रशासन हाय-हाय के नारे'

'ऑटो चालक भूखे मर जाएंगे'
एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि ऑटो वाले कोई करोड़पति नहीं हैं. उनके पास कोई सेविंग भी नही है. रोज़ कमाना और रोज़ खाना है. ऐसी स्थिति रही तो ऑटो चालक भूखे मर जाएंगे. आरोप है कि पुलिस विभाग ने कागज़ और लाइसेंस होने के बावजूद ऑटो को जब्त किया है.
नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सभी ऑटो चालक धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details