नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 2 महीने से अधिक समय से जल एवं ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सदस्यों की नियुक्ति न होने के कारण दिल्ली में जगह-जगह जल एवं ड्रेनेज से संबंधित समस्याएं व्याप्त हैं. विभाग के अन्य सदस्यों को तकनीकी जानकारी न होने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. जल मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त करने का निर्देश दिया है.
आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं. क्योंकि तकनीकी स्वीकृतियां केवल ये तकनीकी सदस्य ही दे सकते हैं. दो वरिष्ठ तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति के लिए फाइलें दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास विभाग और सेवा विभाग के बीच घूम रही हैं. तीन महीने से अधिक समय तक कोई पूर्णकालिक वित्त सदस्य वित्त नहीं हैं. इससे बहुत काम प्रभावित हो रहा है.
आरोप है कि अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना नहीं मानते हैं. आतिशी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड को ठप करने की साजिश लगती है. उन्होंने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 7 कार्य दिवसों के अंदर डीजेबी में पूर्णकालिक सदस्य (जल, जल निकासी, वित्त) की नियुक्त हों. समस्याओं पर काम न करने के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी होगी.