नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी की बदहाल सड़कों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर इस साल के अंत तक यानी अगले 15 दिनों में दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, आतिशी ने इस कार्य के प्रगति की दैनिक रिपोर्ट भी देने को कहा है.
आतिशी ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों के गड्ढों को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्देश दिया है कि जहां आवश्यक हो वहां सड़कों का पुनर्निर्माण किया करें. यह कार्य एक जनवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक पूरा किया जाना चाहिए. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें. इसमें कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.