दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्कर के साथ-साथ ASI ने भी लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, 50 हजार का था इनामी

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार मार्च 2016 में क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने मोती नगर इलाके में छापा मारकर अजय कुमार और प्रवीण कुमार नामक दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी.

ड्रग्स तस्कर के साथ-साथ ASI ने भी लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, 50 हजार का था इनामी

By

Published : Apr 7, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बरेली से दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स भेजता था. पुलिस को देखते ही उसने अपने मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन उसके पीछे एक पुलिसकर्मी ने भी कूदकर उसे पकड़ लिया.

बीते तीन साल से वह फरार चल रहा था. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. डीसीपी संजीव यादव के अनुसार मार्च 2016 में क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने मोती नगर इलाके में छापा मारकर अजय कुमार और प्रवीण कुमार नामक दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी.

इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन के दौरान यह पता चला था कि आरोपी एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं और वह उन्होंने यह ड्रग्स बरेली के रहने वाले राशिद उर्फ साजिद से खरीदी थी. वह इस ड्रग्स रैकेट का सरगना है.

अदालत ने घोषित कर रखा था भगोड़ा
बीते तीन साल से राशिद फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी उसकी तलाश कर रही थी. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था जबकि पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. हाल ही में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी और दिलीप कुमार की टीम को सूचना मिली कि राशिद बरेली स्थित अपने घर आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारा. पुलिस को देखते ही वह छत से नीचे कूद गया. उसके पीछे एएसआई जितेंद्र ने भी छलांग लगा दी और उसे पकड़ने में कामयाब रहा.

चार साल से कर रहा था ड्रग्स तस्करी
गिरफ्तार करने के तुरंत बाद पुलिस टीम उसे दिल्ली लेकर आई क्योंकि वहां पर तनाव फैलने की संभावना थी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह लगभग 5 साल से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त है. उसने बताया कि वह अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली- एनसीआर में ड्रग्स भेजता है. वर्ष 2016 में अपने दो गुर्गों के गिरफ्तार होने के बाद से वह फरार चल रहा था. फरारी के दौरान भी वह ड्रग्स तस्करी करता रहा है. पुलिस उसके साथियों को लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 7, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details