नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल अपने सभी विधायकों के कट्टर ईमानदार और साफ छवि होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्हीं के विधायकों के ऊपर कई गंभीर आरोप हैं.
उन्होंने कहा कि आप नेता संदीप कुमार पर राशन वितरण और यौन शोषण, सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा, शरद चौहान पर आत्महत्या के लिए उकसाना, अमानतुल्लाह खान पर महिलाओं को बलात्कार के लिए धमकाना, दिनेश मोहनिया पर महिला के साथ अभद्रता और यौन शोषण, प्रकाश जारवाल पर महिला से छेड़छाड़ और उसे आत्महत्या के लिए उकसाना, अखिलेश पति त्रिपाठी पर दंगा भड़काने और गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप लगे हैं. आप विधायकों पर लगे ये आरोप, आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिखाते हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि इन सबके साथ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जिस व्यक्ति से मसाज करा रहे हैं, वह नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोपी है. मासाज करने वाला व्यक्ति पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत जेल की सलाखों के पीछे है. रिंकू नाम के इस अपराधी को आखिर क्या लालच दिया गया? क्या मुख्यमंत्री इसके बारे में (Kejriwal should answer lies of physiotherapist) बताएंगे. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के पास हवाला कारोबार को लेकर कई राज छुपे हैं. इसी के चलते अरविंद केजरीवाल उन्हें संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें मंत्री पद से अभी तक नहीं हटाया गया है.