नई दिल्ली: निर्भया रेप कांड के दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने पर लोगों को कुछ संतोष हुआ है. 7 साल लग गए, इस व्यवस्था को बदलना होगा. ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि बलात्कारियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए.
निर्भया केस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान उन्होंने कहा कि यह निर्भया के परिवार के द्वारा उनकी बेटी को न्याय दिलाने की लंबी और लगातार लड़ाई का परिणाम है. निर्भया मामले ने देश की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया था और राष्ट्र को निर्भया के लिए न्याय मांगने के लिए एकजुट कर दिया था. यह न्याय प्रणाली में जनता के गहरे विश्वास का ही परिणाम है.
मौत की सजा जरूरी
दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए हैं. यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी. रेप के आरोपियों को मौत की सजा, निश्चित रूप से ऐसे जघन्य अपराध करने की सोच रखने वालों के लिए एक निवारक के रूप में काम करेगी. उन्होंने लोगों से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जागरूकता बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में उनके सशक्तिकरण के लिए काम करने का आग्रह किया.
समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि जनता के नेतृत्व में होने वाले आंदोलनों में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की बहुत ताकत होती है. इसलिए जनता के नेतृत्व वाले आंदोलन राष्ट्र के अधिक से अधिक विकास के लिए भी पनपने चाहिए.