दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण की रिपोर्ट पर केजरीवाल हुए 'आगबबूला', SAFAR के आंकड़ों पर उठाए सवाल - केंद्रीय एजेंसी SAFAR

प्रदूषण को लेकर आई एक रिपोर्ट के हवाले से जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने इस रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए.

प्रदूषण की रिपोर्ट्स पर केजरीवाल का जवाब, etv bharat

By

Published : Oct 16, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली:बीते एक हफ्ते में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला कि यह बाहर से आया प्रदूषण है या दिल्ली का अपना. इसे लेकर आई एक रिपोर्ट के हवाले से जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने इन रिपोर्ट को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि आंकड़े जारी करने वाली एजेंसी पर भी सवाल उठा दिया.

प्रदूषण का स्तर मापने वाली केंद्रीय एजेंसी SAFAR ने जो आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. उसमें दिल्ली के वर्तमान प्रदूषण के लिए दिल्ली के अंदरूनी कारकों को ही जिम्मेदार बताया गया है. SAFAR ने अपने आंकड़े में बताया है कि दिल्ली के वर्तमान प्रदूषण में पराली का हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत है, बाकी 90 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के अपने कारणों से है.

प्रदूषण की रिपोर्ट पर केजरीवाल का जवाब

SAFAR पर केजरीवाल ने उठाए सवाल
इसे लेकर जब सवाल पूछा गया तो अरविंद केजरीवाल ने रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि इसका आधार क्या है. किसी भी एजेंसी के पास रियल टाइम सोर्स अपोरसेनमेंट ऑफ पॉल्यूशन की मशीन नहीं है, जो हवा का सैम्पल लेकर बता सके कि उसमें प्रदूषण की जो मात्रा है, वह किन किन कारणों से है.

प्रदूषण की रिपोर्ट्स पर केजरीवाल का जवाब, etv bharat

केजरीवाल ने SAFAR को निशाने पर लिया
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ही इस मशीन को इम्पोर्ट करने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने प्रदूषण स्तर मापने वाली केंद्रीय एजेंसी SAFAR को सीधे निशाने पर लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फरवरी-मार्च के बाद से एक हफ्ते पहले तक हवा की क्वालिटी गुड या मॉडरेट थी, लेकिन सात दिनों में ऐसा क्या हो गया कि इसके लिए दिल्ली जिम्मेदार हो गई.

प्रदूषण की रिपोर्ट्स पर केजरीवाल का जवाब, etv bharat

प्रदूषण के लिए दिल्ली जिम्मेदार कैसे?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते 7 दिनों में कोई एक्स्ट्रा ट्रैफिक नहीं आया, कोई एक्स्ट्रा डस्ट के सोर्सेज क्रिएट नहीं हुए, लोग उतने ही हैं, जितने अगस्त में थे. उसके बाद से कोई इंडस्ट्री नहीं खुली, तो फिर वर्तमान समय में प्रदूषण के लिए दिल्ली ही कैसे जिम्मेदार हो गई.

बाहर से आ रहे हैं प्रदूषण
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम अपना प्रदूषण कम करें. लेकिन बाहर के प्रदूषण का जब तक समाधान नहीं निकलेगा, दिल्ली भुगतती रहेगी. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली के लोगों की चिंता है, इसलिए यह सब कदम उठा रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details