नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के नए आवास के लिए 173 पेड़ों के प्रत्यारोपण का रास्ता साफ कर दिया है, जिसे मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बना रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नए आवास के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने केजरीवाल सरकार से परियोजना स्थल से 173 पेड़ों के प्रत्यारोपण की अनुमति मांगी थी, जिसे दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल गई है.
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने केजरीवाल सरकार से परियोजना स्थल से पेड़ों के प्रत्यारोपण के लिए अनुमति मांगी थी और इस मामले को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री के समय पर हस्तक्षेप से अब परियोजना का रास्ता साफ हो गया है और अब इससे परियोजना में तेजी लाने में मदद मिलेगी.
ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी शर्त पर मंजूरी: केजरीवाल सरकार ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण में आ रहे पेड़ों को प्रत्यारोपित एवं हटाने की अनुमति ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी समेत अन्य शर्तों पर दी हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि एजेंसी के द्वारा जिन पेड़ों को हटाया जाएगा, उसके बदले उन्हें कुछ पेड़ों को प्रत्यारोपित करने के साथ ही चिन्हित स्थान पर 10 गुना ज्यादा पौधे लगाने होंगे.