नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कन्स्टिट्यूशन क्लब के मावलंकर सभागार में टाउनहॉल मीटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगे. इन सब पर अरविंद केजरीवाल मुस्कुराते रहे लेकिन एक जिंदाबाद के नारे ने उनका लहजा बदल दिया.
विधायक के समर्थन में नारेबाजी से भड़के केजरीवाल, कहा- टिकट दिलाने नहीं आए - विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह
अरविंद केजरीवाल अपने ही एक विधायक के समर्थन में हुई नारेबाजी पर भड़क गए और यहां तक कह दिया कि हम किसी को टिकट दिलाने नहीं आए हैं.
'कमांडो सुरेंद्र सिंह जिंदाबाद का शोर'
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी इस टाउनहॉल मीटिंग में सभी 10 विधानसभाओं के विधायक और उनके समर्थक पहुंचे थे. इसी में दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह के समर्थकों की भारी तादाद थी. अरविंद केजरीवाल की किसी बात पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगे और उसके तुरंत बाद कमांडो सुरेंद्र सिंह जिंदाबाद का नारा भी गूंजने लगा.
किसी को टिकट दिलाने नहीं आए
इसके बाद कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री चुप रहे और नारेबाजी होती रहे, फिर उन्होंने कमांडो सुरेंद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा 'यह सही नहीं है. हम यहां देश बदलने आए हैं, किसी को टिकट दिलाने के लिए नहीं आए हैं.' इसके बाद भी हालांकि नारेबाजी का शोर नहीं थमा और फिर मंच संचालक को बीच में आना पड़ा. उन्होंने लोगों को शांत कराया फिर केजरीवाल ने आगे अपनी बात जारी की.