काउंसिल की बैठक को लेकर पहले ही सवाल उठा चुके दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि केंद्र बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है. पंजाब और केरल दो ऐसे राज्य हैं जहां लॉटरी का कारोबार होता है, इन दोनों राज्यों के वित्तमंत्री ने पहले ही आने में असमर्थता जता दी थी, बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक बुलाई गई.
GST काउंसिल की बैठक में विवाद, सिसोदिया बोले- मोदी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है - Kejriwal Government
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इसमें गैर भाजपा शासित10 राज्यों के वित्त मंत्रियों ने बिल्डर व लॉटरी कारोबार को लेकर लिए जाने वाले फैसले का विरोध किया. बैठक की मुख्य बातें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
सिसोदिया बोले- मोदी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है
सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से निवेदन किया कि जिस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है, इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जगह फिजिकल बैठक बुलाई जाए. जिस पर अरुण जेटली जी सहमत हो गए. उन्होंने उक्त दोनों मुद्दे पर चर्चा के लिए 24 फरवरी रविवार को बैठक बुलाई है. अब उस बैठक में ही उक्त मुद्दे पर चर्चा होगी.