दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GST काउंसिल की बैठक में विवाद, सिसोदिया बोले- मोदी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है - Kejriwal Government

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इसमें गैर भाजपा शासित10 राज्यों के वित्त मंत्रियों ने बिल्डर व लॉटरी कारोबार को लेकर लिए जाने वाले फैसले का विरोध किया. बैठक की मुख्य बातें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

सिसोदिया बोले- मोदी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है

By

Published : Feb 20, 2019, 9:08 PM IST

काउंसिल की बैठक को लेकर पहले ही सवाल उठा चुके दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि केंद्र बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है. पंजाब और केरल दो ऐसे राज्य हैं जहां लॉटरी का कारोबार होता है, इन दोनों राज्यों के वित्तमंत्री ने पहले ही आने में असमर्थता जता दी थी, बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक बुलाई गई.

सिसोदिया बोले- मोदी सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाना चाहती है
24 फरवरी को बुलाई गई बैठकवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली सचिवालय में मौजूद दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार पहले से बिल्डरों को जीएसटी से रियायत दे रखी है. अब जो प्रावधान करने जा रही है इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं होगा.


सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से निवेदन किया कि जिस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है, इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जगह फिजिकल बैठक बुलाई जाए. जिस पर अरुण जेटली जी सहमत हो गए. उन्होंने उक्त दोनों मुद्दे पर चर्चा के लिए 24 फरवरी रविवार को बैठक बुलाई है. अब उस बैठक में ही उक्त मुद्दे पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details