नई दिल्ली: 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम की वापसी हो रही है. 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. हालांकि, उससे पहले ही देशभर में लोग अपने-अपने अंदाज से राम मंदिर के लिए योगदान दे रहे हैं. यहां प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उत्सव जैसा माहौल देखा जा रहा है. वहीं, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने में कलाकार भी पीछे नहीं है. प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलाकार अपने-अपने तरीकों से श्री राम को याद कर रहे हैं.
इसी बीच, आज हम एक ऐसे आर्टिस्ट से आपको मिलवाने जा रहे हैं जिसने प्रभु श्री राम के लिए एक अनोखी पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग लोगों का मनमोह लिया है. पेंटिंग बनाने में आर्टिस्ट को 7 महीने का वक्त लगा. आर्टिस्ट ने पेंटिंग की बड़ी सी तस्वीर में प्रभु श्री राम के पूरे जीवन को दिखाया है. पेंटिंग्स में 108 छोटी-छोटी पेंटिंग्स जो कि पूरे रामचरितमानस से ली गई है. कलाकार ने अपनी सोच के जरिए पेंटिंग में राम के 108 चित्रों को जन्म से लेकर राजतिलक और अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की भव्य झलक को दिखाया है. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले महेश वैष्णव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह हनुमान जी के भक्त हैं. एक दिन स्वप्न में उनके राम भक्त हनुमान आए और इसके बाद उन्होंने इस पेंटिंग्स को सपने में मिली प्रेरणा के बाद बनाया.
सवाल: आपने इतनी बड़ी पेंटिंग्स प्रभु श्री राम की बनाई है कहां से आइडिया मिला और कैसे यह पेंटिंग बनाई है?
जवाब: आर्टिस्ट महेश वैष्णव ने बताया कि जब वह छोटा थे तो देखा कि भगवान राम के मंदिर के लिए कार सेवक अयोध्या गए थे. काफी हंगामा हुआ था और कई कार सेवकों की जान भी चली गई थी. तब हम लोग भगवान राम के लिए कुछ नहीं कर सके थे. मैं बहुत छोटा था मैं भी जाना चाहता था लेकिन मैं नहीं जा पाया. लेकिन मैंने सोचा अब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो हम क्या कुछ कर सकते हैं. मैं एक आर्टिस्ट हूं तो इसलिए प्रभु श्री राम की पेंटिंग्स बनाई.
सवाल: हनुमान जी ने आपके सपने में आकर आपसे क्या कुछ बोला क्या स्वप्न दिया आपको?