दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट, AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज - Slight decline in air pollution levels in Delhi

सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को दिल्ली का AQI 348 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी है. हालांकी शुक्रवार की तुलना में शनिवार को दिल्ली-NCR की हवा में थोडी सुधार देखने को मिली. Delhi AQI recorded in very poor category, Delhi Air pollution

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार है. शनिवार को गुरुग्राम की हवा सर्वाधिक प्रदूषित रही. गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 दर्ज किया गया, यह गंभीर श्रेणी में है. शुक्रवार की तुलना में इसमें 8 सूचकांक की कमी देखने को मिली. लंबे समय से लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. आज दिल्ली एनसीआर में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. यदि हवा की रफ्तार और बढ़ती है तो प्रदूषण से लोगों को थोड़ी और राहत मिल सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़े देखे तो दिल्ली का AQI 405 दर्ज किया गया था. एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित थी. लेकिन प्रदूषण का स्तर शनिवार सुबह 7:00 बजे गंभीर श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया. प्रदूषण के स्तर में 57 अंक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद दिल्ली का AQI 348 दर्ज किया गया. दिल्ली ही नहीं फरीदाबाद गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा नोएडा और गुरुग्राम में भी प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी दर्ज की गई है.

दिल्ली में सिर्फ नेहरू नगर का AQI 400 के पार:दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक था लेकिन शनिवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ नेहरू नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दर्ज किया गया.अन्य इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया. जिसमें दिल्ली के अलीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 335 एनएसआईटी द्वारका का 371 डीटीओ का 301, आईटीओ का 308, श्रीफोर्ट का 374, आरके पुरम का 392, पंजाबी बाग का 382, लोधी रोड का 304, पूसा का 310, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 345, सोनिया विहार का 341, जहांगीरपुरी का 376, नरेला का 349, ओखला फेस 2 का 378, आनंद विहार का 337, मुंडका का 392 और न्यू मोती बाग का 386 दर्ज किया गया.

Air Pollution In Delhi
Last Updated : Nov 18, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details