नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. आलम यह है कि गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. मौजूदा समय में उन लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है, जिन लोगों को सांस संबंधी कोई भी परेशानी है.
दिल्ली में प्रदूषण का खराब स्तर बरकरार, ITO में 331 पहुंचा AQI
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. आलम यह है कि गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. जो कि खराब श्रेणी में आता है.
देश में कोरोना के केस जहां कम हो रहे हैं वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली की हवा लगातार जहरीली हो रही है.
दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. डीएनडी और गाजीपुर क्षेत्र में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई 331 दर्ज किया गया है.