दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोटे चालान के डर से लाइसेंस बनाने वालों की उमड़ी भीड़, दिसम्बर तक के अपॉइन्टमेंट बुक - applications for license has increased

नए नियमों की वजह से लोगों में जागरूकता आई है. इसलिए लोग वाहन चलाने संबंधी हर औपचारिकता को पूरा कर रहे हैं. कई जगहों पर तो लाइसेंस के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या में 2 गुना तक इजाफा हुआ है.

लाइसेंस और आरसी के लिए भीड़ ETV BHARAT

By

Published : Sep 21, 2019, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधन और उसके बाद बढ़ी हुई जुर्माना राशि से बचने के लिए लोग वाहन चलाने संबंधी हर औपचारिकता को पूरा कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर हर रोज आने वाले लोगों की संख्या में 35 से 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है.

आलम ये है कि लाइसेंस बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट की तारीख नवंबर और दिसंबर महीने तक पहुंच रही है. हद तो तब हो रही है जब दलाल भी इस भीड़ का फायदा उठा रहे हैं.

दिसम्बर तक के अपॉइन्टमेंट बुक

शनिवार को ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के 13 अथॉरिटीज में से कुछ प्रमुख का रियलिटी चेक किया. देखने में आया कि नए नियमों की वजह से लोगों में जागरूकता जरूर आई है, लेकिन इसी के चलते यहां पर भीड़-भाड़ पहले से ज्यादा बढ़ गई है. कई जगहों पर तो लाइसेंस के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या में 2 गुना तक इजाफा हुआ है.

रोहिणी और लोनी में टूटा रिकॉर्ड
यूं तो यहां हर अथॉरिटी में लोगों की भीड़ है, लेकिन रोहिणी और लोनी अथॉरिटी अपॉइंटमेंट्स के मामले में सबसे आगे हैं. रोहिणी में तो ये समय दिसंबर तक पहुंच गया है.
लोनी में लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है की यहां अपॉइंटमेंट की तारीख 26 नवंबर तक पहुंच गई है. द्वारका, शेख सराय, और सराय काले खां अथॉरिटी भी इसमें बहुत पीछे नहीं है. हर जगह पर अपॉइंटमेंट या तो नवंबर के लिए मिल रहा है या दिसंबर के लिए.

लर्नर लाइसेंस के लिए एक दिन में 250 से ज्यादा आवेदन
अधिकारियों की मानें तो सबसे ज्यादा आवेदन लाइसेंस के आ रहे हैं. पहले जहां रोजाना इनकी संख्या 150 तक रहती थी वहीं अब ये 250 से पार हो गई है. परमानेंट लाइसेंस, रिन्यूअल, आरसी ट्रांसफर, ट्रांसफर ऑफ लाइसेंस आदि चीजों के लिए भी बढ़ चढ़कर लोग आ रहे हैं. अधिकारियों की माने तो अपॉइंटमेंट की तारीख आगे बढ़ाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं हैं.

दलाल उठा रहे फायदा
इसी बात का फायदा अथॉरिटी के बाहर खड़े दलाल उठा रहे हैं. इन दलालों के जरिए कितने लोगों का काम हो पाता है और कितने लोगों का नहीं, ये कहना मुश्किल है. हालांकि नए नियमों के बाद इनके धंदे में चांदी-ही-चांदी है.
द्वारका सेक्टर-10 के बाहर खड़े एक दलाल ने पहचान छिपाने की शर्त पर कहा कि वो गारन्टी के साथ काम करवाता है. उसका कहना है कि अब जल्दी के लिए पैसे तो खर्च करने पड़ेंगे ही. ये पूछने पर की ये सब मुमकिन हो पाता है जबकि सब कुछ ऑनलाइन है, वो चुप्पी साध लेता है.

लोग हो रहे परेशान
इस सबके बीच वो लोग जरूर परेशान हैं, जो सामान्य प्रक्रिया के तहत अपने काम करवाना चाहते हैं. इन लोगों की माने तो अथॉरिटी के अंदर काम करने वाले लोग कई बार उन्हें सही जानकारी नहीं देते. ऐसे में उनके पास बाहर दलालों से मिलने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता है. ये लोग उम्मीद जताते हैं कि आने वाले दिनों में परेशानी खत्म हो जाएगी. इसके लिए वो सरकार को कोसने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details