दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज, रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा - ETV bharat

पुलिस ने अपूर्वा का मोबाइल चेक करने के बाद बताया कि उसने अपने मोबाइल से कुछ दिन पहले के वॉह्टसप मैसेज डिलीट कर दिए हैं. हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपूर्वा पर हत्या का शक है. वो लगातार अपने बयान बदल रही है.

अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

By

Published : Apr 22, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में पूछताछ के लिए हिरासत में ली गई उसकी पत्नी अपूर्वा ने पिछले कुछ दिनों के अपने व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए थे. इतना ही नहीं फेसबुक मैसेंजर के चैट भी उसने डिलीट कर दिए थे.

पुलिस ने उसका मोबाइल चेक करने के बाद इस बात का खुलासा किया है. उसने कई फोटो भी डिलीट कर दी थी. अपूर्वा ने पुलिस को बताया है कि रात एक बजे से दो बजे तक वो रोहित के साथ उसके कमरे में थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का यही समय बताया गया है.

अपूर्वा पर हत्या का शक
हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपूर्वा पर हत्या का शक है. वो लगातार अपने बयान बदल रही है. इसलिए पुलिस की टीम रविवार को दो अन्य नौकरों के साथ उसे एम्स अस्पताल ले गई.

अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

लिए गए नाखून के नमूने
वहां पर उसके नाखून के नमूने लिए गए हैं. इससे पहले पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने रोहित के नाखून का भी नमूना लिया था.

पुलिस का मानना है कि रोहित की हत्या के दौरान वहां उठापटक हुई होगी. ऐसे में संभव है कि रोहित के शरीर पर हत्यारे के नाखून लगे हों या हत्यारे के शरीर पर रोहित के नाखून.

पहले लिव इन में अब अलग कमरों में
पुलिस को जांच में पता चला है कि शादी से पहले रोहित शेखर और अपूर्वा लिव इन रिलेशन में रहते थे, लेकिन शादी के बाद से दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे. रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ चुकी थी कि दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे.

अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि रोहित अपने एक कर्मचारी की पत्नी के साथ शराब पीता था जो उसे पसंद नहीं था. इस बात को लेकर उसका झगड़ा भी हुआ था, लेकिन हमेशा सास उसे कहती थी कि उनके रिश्ते में कोई गड़बड़ी नहीं है.

वाई फाई से करते थे मोबाइल इस्तेमाल
पुलिस को जांच में पता चला है कि रोहित के डिफेंस कालोनी स्थित घर के पास मोबाइल के सिग्नल नहीं आते थे. इसलिए उसने अपने घर में वाई फाई लगवा रखा था. इसके जरिए ही वो अपने मोबाइल का नेट इस्तेमाल करते थे.

लैंडलाइन से करते थे कॉल
साथ ही लैंडलाइन से कॉल करते थे. शेखर के मोबाइल से आखिरी कॉल तड़के 4 बजे उसके कर्मचारी की पत्नी को की गई थी. ये एक मिस कॉल थी. ऐसा लगता है कि जान बूझकर ये कॉल हत्यारे ने की है.

पुलिस को जांच में पता चला है कि ये महिला भी रोहित शेखर के साथ उत्तराखंड गई थी. लौटते समय उसने रोहित शेखर के साथ शराब पी थी जिससे अपूर्वा काफी नाराज थी.

Last Updated : Apr 22, 2019, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details