दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी एडमिशन: EWS कैटेगरी के बच्चे अब भी ले सकते हैं दाखिला - स्कूलों में ईडब्ल्यूएस की खाली सीटें

शिक्षा निदेशालय के अनुसार इस ड्रॉ में जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम आएगा उन्हें शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार सभी दस्तावेज तैयार कर 10 अक्टूबर तक आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करना होगा.

नर्सरी में एडमिशन लेने का एक और मौका etv bharat

By

Published : Sep 16, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 11:37 AM IST

नई दिल्ली:नर्सरी के बच्चों के लिए खाली पड़ी सीटों पर दाखिला लेने का एक और मौका है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र में नर्सरी, केजी, प्री-प्राइमरी और पहली क्लास में दाखिले के लिए खाली पड़ी सीटों पर आर्थिक रूप से पिछड़े और विकलांग वर्ग के बच्चों के लिए एक और लकी ड्रॉ आयोजित करने का फैसला लिया है.

नर्सरी में एडमिशन लेने का एक और मौका

इसके तहत जरूरी गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं. यह लकी ड्रॉ 24 सितंबर शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. जिसमें उन आवेदनों को शामिल किया जाएगा. जो अभी तक वेटिंग लिस्ट में थे. इस ड्रॉ के बाद अभिभावकों को 10 अक्टूबर तक आवंटित किए गए स्कूल में पहुंचना होगा.

कई स्कूलों में EWS की खाली सीटें

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा 15 जनवरी और 21 जून को आवेदन मांगे गए थे.

जिसके बाद निजी, अनएडेड, मान्यता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल कक्षाओं के लिए लकी ड्रॉ भी निकाले जा चुके थे. इसके बाबत भी कई स्कूलों में ईडब्ल्यूएस की सीटें खाली बच गई हैं. जिसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने एक और कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करने का फैसला किया है.

ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए यह कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 24 सितंबर शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस ड्रॉ में उन सभी आवेदनों को शामिल किया जाएगा जो अभी तक वेटिंग लिस्ट में थे और जिन्हें कोई स्कूल अलॉट नहीं हुआ है.

ड्रॉ निकलने के 24 घंटो के अंदर सफल अभिभावकों को एसएमएस द्वारा सूचना दे दी जाएगी. इसके अलावा अभिभावक अपने बच्चों के नाम और अलॉट किए गए स्कूल की सूची शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे.

10 अक्टूबर जमा करने होंगे दस्तावेज
शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस ड्रॉ में जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम आएगा उन्हें शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार सभी दस्तावेज तैयार कर 10 अक्टूबर तक आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करना होगा.

Last Updated : Sep 16, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details