नई दिल्ली: लंबे समय से कांग्रेस की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है और ऐसे में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी(DPCC) की कमान अब युवा चेहरों के हाथ में सौंपी गई है. बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर हवन-यज्ञ के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अपना पदभार संभाला.
क्या हवन यज्ञ करेगा पार्टी की मनहूसियत को दूर
आपको बता दें कि 2013 से लेकर 2020 तक लगातार दिल्ली में कांग्रेस पार्टी शून्य पर सिमटती हुई देखने को मिल रही है और ऐसे में पार्टी के कई कार्यकर्ता भी हताश हो रहे हैं. वही अब दिल्ली की कमान युवा चेहरे अनिल चौधरी को सौंपी गई है. इस बाबत बुधवार को हवन यज्ञ के साथ उन्होंने अपना पदभार संभाला है. इसलिए यह बेहद ही देखने वाली बात होगा कि अब पार्टी नए युवा चेहरे के साथ कितनी सफल साबित हो पाती है.
अनिल चौधरी ने संभाला DPCC के अध्यक्ष का पद अनिल चौधरी ने कहा मिलकर पार्टी को करेंगे मजबूत
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जिस तरह से मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसको मैं बेहतर तरीके से निभाऊंगा. सभी सीनियर नेताओं को मिलाकर एक साथ काम करेंगे और एक बार फिर पार्टी को हम खड़ा करेंगे.उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में सभी का साथ मिला है और इसी विश्वास से मैं आगे की काम जिम्मेदारी से निभाउंगा.
आपसी भाईचारे को बनाना है उद्देश्य
अनिल चौधरी ने कहा कि आज जिस तरीके से दिल्ली में आपसी भाईचारा बिगड़ चुका है.उसे यह साफ होता है कि सरकारी बेहतर काम नहीं कर रही हैं. इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम सभी को एक साथ मिलकर आगे लाएं और आपसी भाईचारे को दिल्ली में द्वारा स्थापित करें.
फिलहाल हवन यज्ञ के जरिये पार्टी ने दिल्ली की कमान युवा हाथों में कमान सौंपी है और देखने वाली बात होगी कि यह जो वाह इतनी बेहतर काम कर पाती है.