नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने गुरुवार को एआईसीटीई प्लेसमेंट पोर्टल लांच किया. पोर्टल की लांचिंग एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने किया. एआईसीटीई मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल लांच करने के बाद प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रहने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा. एआईसीटीई ने यह पोर्टल प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार के समान अवसर देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल के तहत लांच किया है.
मल्टीनेशनल कंपनियों से सीधे करेगा कनेक्ट: चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि इस पोर्टल के लांच के बाद अब ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के इंजीनियरिंग समेत विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. यह पोर्टल उन्हें हजारों मल्टीनेशनल कंपनियों से कनेक्ट करेगा. इस दौरान एआईसीटीई मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. राजीव कुमार और को-आर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. लांच कार्यक्रम में 600 से अधिक एआईसीटीई संस्थान, इंडस्ट्री पार्टनर और सेल्सफोर्स, सर्विस नाऊ, फाइटेक, मेडिनी और आईडीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े.