दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एआईसीटीई ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के लिए लांच किया प्लेसमेंट पोर्टल, मिलेंगे नौकरी के हजारों विकल्प

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने प्लेसमेंट पोर्टल लांच किया. लांच कार्यक्रम में 600 से अधिक एआईसीटीई संस्थान, इंडस्ट्री पार्टनर और सेल्सफोर्स, सर्विस नाऊ, फाइटेक, मेडिनी और आईडीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े. यह पोर्टल यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि वे लोग भी आसानी से एक्सेस कर पाएं, जिन्हें हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और लेटेस्ट टेक्नोलोजी उपलब्ध नहीं है. AICTE launches placement portal ,all india council for technical education

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने गुरुवार को एआईसीटीई प्लेसमेंट पोर्टल लांच किया. पोर्टल की लांचिंग एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने किया. एआईसीटीई मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल लांच करने के बाद प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रहने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा. एआईसीटीई ने यह पोर्टल प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार के समान अवसर देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल के तहत लांच किया है.

मल्टीनेशनल कंपनियों से सीधे करेगा कनेक्ट: चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि इस पोर्टल के लांच के बाद अब ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के इंजीनियरिंग समेत विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. यह पोर्टल उन्हें हजारों मल्टीनेशनल कंपनियों से कनेक्ट करेगा. इस दौरान एआईसीटीई मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. राजीव कुमार और को-आर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. लांच कार्यक्रम में 600 से अधिक एआईसीटीई संस्थान, इंडस्ट्री पार्टनर और सेल्सफोर्स, सर्विस नाऊ, फाइटेक, मेडिनी और आईडीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े.

ये भी पढ़ें:दिल्ली हाई कोर्ट ने आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई में आयुर्वेद, योग को शामिल करने की याचिका पर सरकार से जवाब मांगा

मिलेंगे नौकरी के हजारों विकल्प: प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद छात्रों को अपने विषय विशेषज्ञता से संबंधित नौकरी के हजारों विकल्प मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ज़्यादातर नियोक्ता अपने लिए मैनपावर की तलाश में ग्रामीण इलाकों में नहीं जाते हैं. जबकि, ग्रामीण इलाकों के संस्थानों में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं हैं. इसलिए यह पोर्टल शुरू किया गया है जो छात्रों और नियोक्ताओं के बीच सेतु का काम करेगा. विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहीं 2000 से अधिक कंपनियों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है. यह पोर्टल नियोक्ताओं को अपने लिए देश भर के उत्कृष्ठ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों से बेहतरीन मैनपावर तलाश करने के लिए सबसे अच्छा और सुलभ प्लेटफार्म साबित होगा.

ये भी पढ़ें:Air Pollution in Delhi: आने वाले 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद अहम, ग्रैप-3 लागू, जानिए अब क्या होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details