दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS में आग: मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती, कहा- दूसरे अस्पताल में जाओ

राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में रविवार शाम को आग लग गई. एम्स के ट्रामा सेंटर में आग लगने से हंगामा मच गया. बाद में आग पर काबू पा लिया गया. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि मरीजों को आग लगने के बाद उन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि दूसरे अस्पताल में चले जाओ.

AIIMS में आग: मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती, कहा- दूसरे अस्पताल में जाओ

By

Published : Mar 24, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एम्स ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग के बाद जहां लोग सकते में हैं. वहीं अब यहां एक बड़ी परेशानी यहां आने वाले मरीजो के लिए खड़ी हो गई है. अब जो मरीज इमरजेंसी में यहां पहुंच रहे हैं, उनको भर्ती नहीं किया जा रहा है. उनको काफी देर वेट करने के लिए बोला जा रहा है. साथ ही तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह अपने मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाएं.


इस बाबत यहां अपने मरीज को भर्ती कराने आए दिनेश ने बताया कि वह करीब आधे घंटे से यहां पर अपने भाई को लेकर यहां पर खड़े हुए हैं. अस्पताल में जब अंदर मरीज को ले जाया गया है तो उनका कहना है कि अभी यहां पर उपचार नहीं हो सकेगा, बेहतर होगा कि आप किसी दूसरे अस्पताल में इन्हें ले जाएं.

AIIMS में आग: मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती, कहा- दूसरे अस्पताल में जाओ

वहीं, एक दूसरे तीमारदार बशीर ने बताया कि वह बुलंदशहर से यहां पर आए हैं. आग लगने के बाद यहां पर स्थिति बेहद बिगड़ी हुई है. वह अपने एक रिश्तेदार को यहां पर भर्ती कराने आए थे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने आग लगने के कारण भर्ती करने से मना कर दिया है.

फिलहाल जिस तरीके से ट्रामा सेंटर में आग लगी है उसके बाद से मरीजों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भर्ती करने में कोई दिक्कत नहीं है. आग लगने की वजह से व्यवस्था पर थोड़ा असर पड़ा है. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि मरीजो को कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details